मोंटेरे कार शो में लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज ने अपनी नई कंसेप्ट कार सिल्वर एरो ईक्यू पेश की है। यह कार काफी लंबी और पतली है। इसकी लंबाई करीब 17 फीट और इसमें तीन फीट का रूम दिया गया है। जिसमें एक ही शख्स बैठ सकता है।
कंपनी का दावा है कि इस कार का आउटपुट करीब 738 एचपी रहेगा।