भारत की प्रीमियम बाइक बनाने वाली कंपनी अवंतुरा चोपर्स Avantura Choppers ने 1600सीसी मोटरसाइकिलों के लिए भारत के आधे से ज्यादा हिस्से पर अपनी पकड़ बनाने का लक्ष्य रखा है। अवंतुरा का उद्देश्य भारत में चलित क्रूजर मोटरसाइकिल के सेगमेंट पर पहुॅच बनाना है। हालांकि इस प्रीमियम बाइक कंपनी के सामने यह लक्ष्य आसान नहीं है। क्योकि इस 1600सीसी सेगमेंट में इस बाइक को शुरुआत से ही यूएस बेस्ड हार्ले डेविडसन से टक्कर मिलती आई है।
चोपरर्स के फिचर्स की बात की जाए तो इसमें बैठने के लिए काफी कम जगह दी गई है। इसका हैण्डल हवा में उठा हुआ देखने में आकर्षक लगता है लेकिन आराम के मामले यह मात खा जाता है।
Avantura Choppers खुदरा बिक्री के लिए बंगालुरु में अपनी दो बाइक रुद्र और प्रवेग को उतारा है। जिनकी कीमत लगभग 21 लाख रुपये है ।यह दोनो ही बाइक 2000सीसी में आती हैं।