बदलते समय में काम और पढ़ाई की वजह से लोगों को अक्सर अपने घर और परिवार से दूर रहना पड़ता है। जिसकी वजह से धीरे-धीरे संयुक्त परिवार एकल परिवार में तब्दील होने लगे। घर से दूर रहने वाले लोग हमेशा अपने परिवार की कमी को किसी न किसी रूप या बातों में महसूस करते हैं। ऐसे में दूर रहने के बाद भी परिवार के सदस्यों के बीच प्यार और बॉन्ड या सामंजस्य को मजबूत करना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिससे आप अपने परिवार के बीच का रिश्ते को और मजबूत कर पायेगें।

वैसे तो अक्सर परिवार के लोग ऑफिस, स्कूल और कॉलेज की वजह से बेहद ही कम समय एक साथ बिता पाते है, ऐसे में कोशिश करनी चाहिए ।
चाहें वो दिन का समय हो, रात का समय या कोई छुट्टी वाला दिन। एक साथ भोजन करते वक्त परिवार के लोग आपस में बातचीत करके एक-दूसरे को आसानी से समझ सकते हैं।
आज के सोशल मीडिया के दौर में जब घर के बड़े हो या बच्चे सभी मोबाइल फोन्स या वीडियों गेम्स में उलझे रहते हैं, तब कम से कम हफ्ते में कुछ घंटों के लिए एक साथ जरूर बैठें यानि फैमिली मीटिंग करें।इससे परिवार में पनप रहीं दूरियां कम होगी, साथ ही एक-दूसरे की परेशानियों को आसानी से हल किया जा सकता है।
फैमिली या परिवार (Family) में सभी लोग अलग-अलग काम करते हैं। ऐसे में कभी-कभी काम से छुट्टी लेकर फैमिली आउटिंग (Family Outing) में पिकनिक (Picnic) या हॉलीडे (Holiday) पर जरूर जाना चाहिए।
इससे जहां रोजाना के काम के बाद आप मानसिक और शारीरिक रूप से रिलेक्स महसूस करते हैं, वहीं आउटिंग के समय परिवार के लोगों का एक-दूसरे साथ बिताया गया क्वॉलिटी टाइम आपको कई दिनों तक तरोताजा बनाए रखता है।