अब फिर आम जन की मुश्किलें बढ़ने वाली है। दरअसल बैंकों के विलय के विरोध में आठ व नौ जनवरी को प्रदेश में हजारों बैंक कर्मचारी हड़ताल करेंगे. कई बैंक यूनियनें हड़ताल के समर्थन में हैं. ऐसे में मंगलवार व बुधवार को कई बैंकों पर ताले लटक सकते हैं जबकि कई बैंकों में स्टाफ की कमी रहेगी. कर्मचारियों की हड़ताल के चलते कामकाज प्रभावित होगा.
कई यूनियनें होंगी शामिल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक व देना बैंक के विलय के विरोध में बैंक यूनियनें हड़ताल करने जा रही हैं. पिछले बीस दिनों के दौरान तीसरी बार बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं. इससे पहले 21 व 26 दिसंबर को भी केंद्र गवर्नमेंट के विरूद्ध बैंक कर्मचारी हड़ताल कर चुके हैं. हिमाचल प्रदेश बैंक इंप्लाइज फेडरेशन के महासचिव ने बताया कि मंगलवार व बुधवार को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में फाइनेंशियल सेक्टर की कई यूनियनें शामिल होंगी.
इन्होने किया हड़ताल का समर्थन
प्राप्त जानकारी अनुसार नेशनल कंफेडरेशन ऑफ आरआरबी इंप्लाइज, नेशनल फेडरेशन ऑफ आरआरबी आफिसर, ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक आफिसर एसोसिएशन, ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक अधिकारी कांग्रेस, ऑल इंडिया रिजर्व बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया रिजर्व बैंक वर्कर्स फेडरेशन व ऑल इंडिया नाबार्ड इंप्लाइज एसोसिएशन ने हड़ताल का समर्थन किया है.