केंद्रीय सेहत मंत्रालय ने नीट पीजी इम्तिहान को लेकर जम्मू व कश्मीर के परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है. रविवार को राष्ट्र के 165 केंद्रों पर आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट पीजी-2019) में एक लाख 48 हजार परीक्षार्थियों ने भाग लिया. जम्मू व कश्मीर में भारी बर्फबारी के कारण वहां के सैकड़ों परीक्षार्थियों के इम्तिहान में शामिल नहीं हो सके.
श्रीनगर में सबसे ज्यादा कठिनाई देखने को मिली. सड़क व हवाई मार्ग रुकने की वजह से श्रीनगर व उसके आसपास के इम्तिहान केंद्रों से संपर्क भी नहीं हो सका. इसलिए इम्तिहानखत्म होने के बाद नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) की सिफारिश पर केंद्रीय सेहत मंत्रालय व मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के शीर्ष अधिकारियों ने जम्मू व कश्मीर के लिए अलग से इम्तिहान दोबारा आयोजित कराने का फैसला लिया है.
हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि इम्तिहान कब होगी? लेकिन मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस बारे में एनबीई अधिसूचना जारी करेगा. इसकी जानकारी संबंधित वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.