सपने के बाद उठाया कदम
रीवांदह पारा में दिलीप लाल (25) ने सपने में देखा था कि उसकी मां उसके पिता व छोटे भाई के मौत का कारण है. इसके बाद उसने मां सुमरिया बाई (50) के डायन होने के संदेह में उसने कुल्हाड़ी मारकर मर्डर कर दी. कुछ समय पहले ही दिलीप के पिता रामू यादव उर्फ रामलाल व छोटे बेटे संदीप की मौत हुई थी. दोनों की मौत के बाद दिलीप तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ गया था. यहीं नहीं उसने अपने घर में साधना स्थली भी बना ली थी.
घटना 31 दिसंबर 2018 को प्रातः काल करीब 10.30 बजे की बताई जा रही है. सपने के बाद बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर ह्त्या कर दी व जमीन पर बहता खून पीने लगा. पड़ोसी ने उसे ऐसा करते देख लिया मगर भय की वजह से वह चुप रही. गुरूवार को पड़ोसी ने ही मामले का खुलासा किया जिसके बाद परिजन व ग्रामीण रात 8 बजे समारिन बाई के साथ पाली थाना औरचैतमा चौकी पहुंचे.
घर में मिली मां की अस्थियां, बेटा फरार
पुलिस ने शुक्रवार को घर की तलाशी की तो दीवार पर खून के छीटें मिले. पुलिस को चूल्हे में से सुमरिया बाई की अस्थिया भी मिली है. पुलिस ने आरोपी बेटे के कमरें की तलाशी ली तो वहां से मांस का टुकड़ा बरामद हुआ. आरोपी फिल्हाल फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने मर्डर में प्रयोग कुल्हाड़ी को जब्त कर मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है.