प्रिया दत्त और नम्रता दत्त दोनों ही संजय दत्त के दिल के काफी करीब हैं। यह दोनों ही बहनें पिता सुनील दत्त के साथ ढाल बनकर खड़ी रहीं जब संजय दत्त ड्रग्स की लत से बाहर निकलने की जंग लड़ रहे थे। इस बात को संजय दत्त की बायोपिक संजू में तो दिखाया नहीं गया है लेकिन कई बार बाबा बातों ही बातों में यह बात कह चुके हैं। संजय दत्त की छोटी बहन प्रिया दत्त का 28 अगस्त को 52वां जन्मदिन है। तो चलिए आपको संजय दत्त और प्रिया दत्त की जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा वाकया बताते हैं जिसने दोनों को झकझोर कर रख दिया था।
संजय दत्त की दोनों बहनों प्रिया और नम्रता को छोड़कर पूरा परिवार हिंदी सिनेमाजगत से ताल्लुक रखता है। संजय के पिता सुनील दत्त और मां नरगिस का नाम बॉलीवुड के मशहूर सितारों में शुमार है हालांकि नम्रता और प्रिया ने कभी भी फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख नहीं किया। प्रिया दत्त ने राजनीति को बतौर करियर चुना। प्रिया दत्त कांग्रेस पार्टी की नेता है और पहली बार 14वीं लोकसभा चुनाव के दौरान वह मुंबई में नॉर्थ वेस्ट से सांसद चुनी गई थीं। ‘मिस्टर एंड मिसेज दत्त – मेमोरीज ऑफ आर पेरेंट्स’ किताब में प्रिया और नम्रता ने कई बातों को खुलासा किया है।
इस किताब में प्रिया ने उस वाकया का भी जिक्र किया है जब वह जेल में संजय दत्त को राखी बांधने गई थीं। यह वाकया साल 1994 का है जब संजय दत्त की बेल कैंसिल कर दी गई थी और उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया था। इस किताब के अनुसार प्रिया दत्त अगस्त 1994 में संजय दत्त से राखी पर जेल में मिलने गई थीं। वह वक्त काफी इमोशनल था क्योंकि संजय काफी उदास थे। जेल के अंदर की संजय की बहन प्रिया ने उन्हें राखी बांधी थी।
किताब के अनुसार राखी बंधवाने के बाद भारी मन से संजय ने कहा था ‘मेरे पास तुम्हें देने के लिए कुछ भी नहीं है। बस मेरे पास ये एक चीज है जो मैं तुम्हें दे सकता रहा हूं।’ संजय दत्त ने प्रिया को 2 रुपए का कूपन दिया था जो कि जेल में काम करने का उनका मेहनताना था। प्रिया ने आगे लिखा – ‘यह वक्त हमारे परिवार के लिए काफी इमोशनल था।’ कहा जाता है कि कूपन को प्रिया दत्त ने अब तक संभालकर रखा हुआ है।
इसके साथ ही प्रिया ने आगे लिखा- ‘इस वाकया के बाद सुनील दत्त रातभर सो नहीं पाए थे और सुबह 4 बजे उठ गए थे।’ आपको बता दें, संजय दत्त को 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट में आर्म्स एक्ट में सजा मिली थी। सजा काटने के बाद संजय दत्त 25 फरवरी 2016 में रिलीज हो गए थे। संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं को हाल ही में रिलीज बायोपिक ‘संजू’ में दिखाया गया है जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला था। इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया था।