मीटू अभियान से जुड़कर मशहूर एक्टर व संस्कारी बापूजी आलोक नाथ पर बलात्कार व यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली मशहूर लेखिका व निर्देशिका विंता नंदा ने हाल ही में एक व बड़ा बयान दिया है। सूत्रों की माने तो विंता स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन द्वारा ‘#MeToo’ पर आयोजित एक पैनल डिस्कशन में पहुंची थीं व यहां उन्होंने आलोक नाथ पर उनके केस से जुड़े मुद्दे पर भी खुलकर बात की।
विंता ने इस दौरान बोला कि, ‘हम सभी ये अच्छी तरह जानते हैं कि आलोकनाथ के विरूद्ध मेरी इस लड़ाई का कोई अंत नहीं है। मीटू मुहीम के तहत मैंने बिना किसी प्लानिंगके शिकायत लेकर सामने आई। न तो इस घटना के होने का कोई सबूत मैं ला सकती हूं न ही ऐसा न होने का कोई सबूत आलोकनाथ ला सकते हैं। हम किस लिए इस मामले पर न्यायालयमें लड़ रहे हैं? क्या हम समय बर्बाद कर रहे हैं? जो कुछ भी 20 वर्ष पहले हुए उसके समर्थन के लिए किसी तरह का कोई कानून ही नहीं है। ‘
इतना ही नहीं विंता नंदा ने आगे ये भी बोला कि, ‘फिर भी लोगों के साथ के कारण मैं इस लड़ाई में टिकी हूं। ‘ आपकी जानकारी के लिए बता दें 17 अक्टूबर को विंता ने मुंबई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन में आलोक नाथ के विरूद्ध धारा 376 (रेप) का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद बहुत ज्यादा खबरें आलोकनाथ के विरूद्ध सामने आती रहीं।