आप सभी को बता दें कि जल्द ही वेब सीरीज गन्दी बात रिलीज होने वाली है। ऐसे में इस वेब सीरीज की भी प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं। आप सभी को बता दें कि उनकी यह वेब सीरिज अल्ट बालाजी पर दिखाई देने वाली है व इसकी कई वेब सीरिज अब तक हिट हो चुकी है। ऐसे में इस वर्ष एकता वेब की संसार का सबसे बोल्ड सीरिज लेकर आई थी व इस सीरीज का नाम ‘गंदी बात’ था। आप सभी को बता दें कि इस सीरिज ने समाज में हो रहे उन गंदी बातों को दिखाने की प्रयास की जिसपर कोई बात भी नहीं करना चाहता।
आप सभी को यह भी बता दें कि जल्द ही इस सीरीज की अलगी कड़ी आने वाली है व उस सीरीज में कार्य करने के लिए निर्माता अब कलाकारों को फाइनल कर रहे हैं। जी हाँ, खबरों के अनुसार ‘बाहुबली : द बिगिनिंग’ से चर्चित मॉडल-डांसर स्कारलेट विल्सन अब जल्द ही अल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘गंदी बात 2’ में नजर आने वाली है। जी हाँ, वह इसके प्रमोशनल गाने ‘दिल बहला दूं तेरा’ की नयी वीडियो में दिखेंगी व स्कारलेट ने हाल ही में एक बयान में कहा, “पहली बार है कि किसी वेब शो के लिए आइटम सॉन्ग शूट किया गया है व मैं यह मौका मिलने के लिए उत्साहित हूं। ”
इसी के साथ आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह स्टाइल देसी व वेस्टर्न के बीच का फ्यूजन है जिसमें मैंने अपनी पर्सनल शैली को शामिल किया है, जिसे मेरे अनुरूप कोरियोग्राफ किया गया है। मीत ब्रदर्स ने इसकी रचना की है व टिया बाजपेयी ने इसे गाया है। ” आप सभी देख सकते हैं इस वीडियो में उनके साथ फ्लोरा सैनी व नीता शेट्टी भी दिखाई दे रहीं हैं।