जम्मू कश्मीर स्थित सेना की खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद में चल रहे एक गैरकानूनी इंटरनेट टेलिफोन एक्सचेंज का पता लगाया है. इस एक्सचेंज को कथित तौर पर पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई के जासूस इंडियन सेना के जवानों को निशाना बनाने के लिए प्रयोग कर रहे थे.

एक मुख्य आरोपी पकड़ा गया है व पुलिस को उसके पास से बड़ी संख्या में गैरकानूनी तरीके से ली गईं सिम डिवाइस, सिम कार्ड्स व अन्य चीजें बरामद हुई हैं. जांच फिल्हाल जारी है वमाना जा रहा है कि इसमें कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.
तेलंगाना पुलिस के एक वरिष्ठ ऑफिसर ने कहा, ‘इस महीने की आरंभ में सैन्य खुफिया एजेंसी की यूनिट ने हैदराबाद में चल रहे संदिग्ध गैरकानूनी इंटरनेट टेलिफोन एक्सचेंज की जानकारी दी थी. जांच में यह तथ्य सामने आया कि पाक के गुर्गों द्वारा जम्मू व कश्मीर के सुरक्षाबलों को फोन करने व सेना के वरिष्ठ ऑफिसर बनकर उनसे संवेदनशील जानकारी हासिल करने के लिए इसका प्रयोग किया जा रहा है.‘
जानकारी के अनुसार तेलंगाना पुलिस ने एक जगह पर प्रयोग की जाने वाले कई गैरकानूनी सिम कार्ड्स के बारे में पता किया व मुख्य आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने नल्लाकुंटा परिसर में छापेमारी की. जहां से दो सिम बॉक्स, गैरकानूनी रूप से लिए गए 53 सिम कार्ड्स, लैपटॉप व कंप्यूटर जब्त किए गए हैं. पुलिस के अनुसार इस गैरकानूनी एक्सचेंज के जरिए दूसरे राष्ट्रों के कॉलर हिंदुस्तान के किसी भी नंबर पर अपनी पहचान छुपाकर बात कर सकते हैं. यहां तक कि फोन रिसीव करने वाले को इंडियन नंबर ही दिखाई देगा. ऐसा एक सिम बॉक्स के जरिए किया जाता था.