शनिवार को कमला मिल्स कंपाउंड के पास स्थित एक निर्माणाधीन इमारत की ऊपरी मंजिल पर आग लगी है। आग की सूचना पर दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया।
बता दें कि मुंबई के चेंबूर के तिलकनगर स्थित सरगम सोसायटी की इमारत की 14वीं मंजिल पर गुरुवार को आग लग गई थी। इस हादसे में 4 बुजुर्गों समेत 5 लोगों की मौत हुई है।मुंबई के डिप्टी चीफ फायर अधिकारी वीएन पनिग्रही के अनुसार चेंबूर की सरगम सोसायटी की इमारत में गुरुवार को आग लगी थी। उनके अनुसार दमकल विभाग के पास रात 07:46 बजे कॉल आई थी। तत्काल 8 दमकल गाडि़यां, 1 टैंकर व कई एंबुलेंस मौके पर भेजी गई थीं। बहुत ज्यादा मशक्कत के बाद आग बुझा दी गई।
वहीं बृहन्मुंबई महानगरपालिका की आपदा प्रबंधन इकाई के एक ऑफिसर ने बताया कि उपनगरीय इलाके तिलक नगर में स्थित 16 मंजिला इमारत की 14वीं मंजिल पर आग लगी थी। मुंबई दमकल विभाग राहत एवं बचाव काम में जुट गया था।