दुनियाभर के अलग-अलग फिल्म फेस्टिवल में धूम मचा चुकी फिल्म ‘लव सोनिया’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था। जी हां ट्रेलर देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आपको बता दें कि ‘लव सोनिया’ के ट्रेलर को अबतक 11,700,000 व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म के निर्देशक तबरेज नूरानी इस बात से काफी उत्साहित हैं। नूरानी ने बताय कि वह लव सोनिया’ को सभी जगहों से मिल रहे प्यार और सराहना से काफी खुश और रोमांचित हैं। ज्यादातर प्रशंसा फिल्म के स्टारकास्ट और क्रू के लोगों की हो रही है, जिन्होंने भारतीय दर्शकों तक फिल्म को पहुंचाने के लिए काफी मेहनत की है।
फिल्म में ऐसे संवेदनशील मुद्दे को उठाया गया है जिसका गवाह है आज का समाज। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि, किस प्रकार सोनिया को उस घिनोने दलदल में भेजा जाता है जहां पर उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाती है। असली घटना से प्रेरित यह फिल्म आपके दिल को झकझोर कर रख देगी। यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जो भारत, हॉन्ग कॉन्ग और लॉस एंजलिस में फैले मानव तस्करी नेटवर्क से अपनी बहन को बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाती है।