भाई बहन का त्योहार रक्षाबंधन देशभर में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बॉलीवुड स्टार किड्स भी पीछे नहीं रहे। इसी कड़ी में शाहरुख खान ने भी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर बताया कि उनके घर पर रक्षाबंधन का त्योहार किस तरह से मनाया गया।

शाहरख खान ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनके दो बच्चे अबराम और सुहाना नजर आ रहे हैं। सुहाना ने अबराम का चेहरा पकड़ रखा है। तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों भाई-बहन के बीच किस तरह खूब प्यार है।
शाहरुख खान ने इसके अलावा एक और तस्वीर भी शेयर की जिसमें उनके बड़े बेटे आर्यन के हाथ में राखी बंधी हुई है। शाहरुख ने लिखा- ‘इस वादे के साथ राखी मनाया गया कि सभी महिलाओं की रेस्पेक्ट करेंगे। महिलाओं की रेस्पेक्ट आपको इंस्पायर करेगी और आपको एक मजबूत इंसान बनाने में मदद करेगी। सभी को राखी की शुभकामनाएं।’
वहीं सुहाना ने भी अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें से एक तस्वीर तो वही अबराम के साथ की है तो दूसरी तस्वीर आर्यन खान के साथ है। जिसमें वो आर्यन को गले लगाए हुए हैं। बता दें कि आर्यन इन दिनों विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं।
फिल्मों की बात करें तो शाहरुख की आने वाली फिल्म आनंद एल राय की ‘जीरो’ है। जिसमें उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा हैं। फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है और अब इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। ‘जीरो’ इस साल 21 दिसंबर को बड़े परदे पर रिलीज होगी।