पिंक, मुल्क और नाम शबाना समेत कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड में मुकाम हासिल करने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फैन फॉलोइंग लंबी है। तापसी भी खुद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और सामजिक मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी से रखती हैं। उनके पोस्ट पर प्रतिक्रियाएं भी आती हैं। कुछ अच्छे तो कुछ भद्दे। तापसी पन्नू को भद्दे कमेंट्स पर स्टैंड लेना भी बखूबी आता है। इसका उदाहरण हाल ही में एक पोस्ट पर देखने को मिला। सोशल मीडिया पर तापसी ने हाल ही में ट्रोल्स को करारा जवाब दिया, तापसी का यह कमेंट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। तापसी पन्नू की एक ट्विटर पोस्ट पर एक ट्रोल ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- मुझे तुम्हारे शरीर के अंग बहुत पसंद हैं।
जवाब में तापसी ने पूछा- तुम्हें कौन से पार्ट पसंद है
जवाब में तापसी ने ट्रोल्स को लिखा- ‘अरे वाह! मुझे भी बेहद पसंद हैं। तुम्हारा कौन-सा पार्ट पसंदीदा है? मुझे तो मेरा दिमाग पसंद है।’ तापसी के इस ट्रोल्स को दिए मुंह तोड़ जवाब की उनके फैन्स खूब तारीफ कर रहे हैं। तापसी के फैन्स का कहना है कि मैडम साइंस की स्टूडेंट रही हैं और ट्रोल ने Cerebrum (मस्तिष्क) के मतलब को जानने के लिए गूगल किया होगा।