ईशा अंबानी व आनंद पीरामल की विवाह का जश्न अब तक भी समाप्त नहीं हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें ईशा व आननद की विवाह की सारी रस्में संपन्न हो चुकी हैं लेकिन उनके फोटोज व वीडियोस अब भी तेजी से वायरल हो रहे हैं। विवाह से पहले अंबानी परिवार ने उदयपुर में प्री-वेडिंग फंक्शन ऑर्गेनाइज किया था। इस दौरान सभी बॉलीवुड सेलेब्स वहां एकत्रित हुए थे। इसके बाद ईशा की विवाह मुकेश अंबानी ने अपने घर एंटीलिया से 12 दिसंबर को की थी।
हाल ही में ईशा व आनंद की विवाह का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी की आवाज सुनाई दें रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं लता जी अपनी आवाज के जरिए ईशा व आनंद को अपना आशिर्वाद दे रही हैं। इस दौरान सभी लोग बेहद भावुक नजर आ रहे हैं व खासकर नीता व मुकेश की आँखे अपनी बेटी को देखकर भीग जाती है। जहां एक तरफ सभी भावुक हैं वहीं लता मंगेशकर की आवाज ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें इस वीडियो में लता मंगेशकर गायत्री मंत्र वगणेश स्तुति का जाप कर रही हैं।
इसके साथ ही वो दोनों को अपना एक खास मैसेज भी देती हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें ईशा व आनंद की विवाह के दौरान लता जी की ये रिकॉर्डिंग चलाई गई थी। ये विवाहपूरी तरह से गुजराती व हिंदू रीति-रिवाज की गई थी। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें शुक्रवार को ईशा अंबानी व आनंद पीरामल का ग्रैंड रिसेप्शन हुआ जिसमे फिल्म जगत से लेकर राजनेता तक व कई बड़े लोग शामिल हुए थे।