जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह एनकाउंटर तड़के शुरू हुआ है। दक्षिण कश्मीर के तहत आने वाले पुलवामा के सिरनू गांव में यह एनकाउंटर चल रहा है। सुरक्षाबलों को यहां पर आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी और इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
इस सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग की गई और इसका सुरक्षाबलों ने जवाब दिया। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों तरफ से भारी फायरिंग जारी है। एनकाउंटर में दो जवान के घायल होने और एक जवान के शहीद होने की खबरें हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए हैं हालांकि अभी तक आतंकियों का शव नहीं मिल सका है।