आप सभी जानते ही हैं कि कई एक्ट्रेस व स्टार्स इस वर्ष विवाह के बंधन में बंधे हैं। ऐसे में स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में सुवर्णा का भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस पारुल चौहान ने टीवी एक्टर चिराग ठक्कर के साथ मुंबई में विवाह कर ली है जिसकी फोटोज़ हाल ही में सामने आई हैं। जी हाँ, हाल ही में उनकी विवाह की तस्वीरें सामने आ गई हैं जो आप सभी देख सकते हैं। आप सभी को बता दें कि 30 वर्ष की पारुल चौहान बेहद सादगी के साथ फंक्शन किया जिसमें वह सिल्क की लाल साड़ी में नजर आईं व उन्होंने पहले ही इस बात को बोला था कि वह बहुत सादगी से अपनी विवाह करेंगी।
फिलहाल इंस्टाग्राम पर उनकी विवाह की कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं जो शानदार लग रहीं हैं। इन तस्वीरों में पारुल व चिराग एक दूसरे के गले में वरमाला डाल रहे हैं वहीं एक वतस्वीर में चिराग सिंदूर ने पारुल की मांग भर रहे हैं। आप सभी तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि पारुल ने बिना किसी शोर शराबे के विवाह की रस्में पूरी कीं व वह बहुत सिम्पल अंदाज में दिखाई दी हैं।
इस दौरान चिराग व्हाइट बेस व गोल्डन वर्क शेरवानी में नजर आए, दोनों ने बहुत सिम्पल अंदाज में विवाह की सभी रस्मे की लेकिन दोनों बहुत खूबसूरत नजर आए। पारुल को आप सभी ने सबसे पहले वर्ष 2007 में सीरियल ‘सपना बाबुल काबिदाई’ में देखा होगा।