यूक्रेन के राष्ट्रपति पोट्रो पोरोशेंको ने यूक्रेन व रूस के बीच मैत्री, योगदान व गठबंधन को समाप्त करने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। प्रेसिडेंशियल प्रेस सर्विस ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह संधि जो करीब दो दशकों से है, दोनों राष्ट्रों के बीच बढ़ते तनाव के माहौल में एक अप्रैल 2019 से खत्म हो जाएगी। खबर एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस संधि को आगे नहीं बढ़ाने का निर्णय यूक्रेन की यूरोप नीति का भाग है।
विधेयक को गुरुवार को यूक्रेन के संसद द्वारा अनुमोदित किया गया था, जिसे अनुमोदन के लिए आवश्यक न्यूनतम 226 वोटों से कहीं ज्यादा 277 वोट मिले। सितंबर में पोरोशेंको ने रूस के साथ मैत्री संधि खत्म करने को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा व रक्षा परिषद के निर्णय को लागू करने के लिए एक डिक्री पर हस्ताक्षर किए थे।