अमेरिकी ब्यूटी क्वीन और मिस केंटकी का खिताब जीत चुकी रैमसे बियर्स पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ है। बियर्स के खिलाफ 15 साल के एक पूर्व स्टूडेंट को न्यूड तस्वीरें भेजने का आरोप लगा है। अमेरिका में 2014 में मिस केंटकी का खिताब अपने नाम कर चुकी बीयर्स पश्चिमी वर्जीनिया में एक शिक्षिका के रूप में कर रही हैं।
पीड़ित के पेरेंट्स ने बीयर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसने मोबाइल पर उनके बेटे को मोबाइल पर अश्लील तस्वीरें भेजी थी। पेरेंट्स के बयान के मुताबिक, एंड्र्यू जेक्सन मिडल स्कूल में पढ़ता था, उस वक्त बियर्स वहां टीचर थी।
अधिकारियों का कहना है कि बियर्स ने स्नैपचैट पर न्यूड तस्वीरें भेजने के आरोपों को स्वीकार कर लिया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने इसके लिए वकील हायर किया है या नहीं।
बीयर्स के खिलाफ जो आरोप लगाए हैं, उस पर पुलिस फिलहाल ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर रही है। अगर आरोप साबित होते हैं, यौन उत्पीड़न के मामले में बीयर्स को जुर्माने के साथ-साथ सजा भी भुगतनी पड़ सकती है।