वहीं बता दें कि निगम ने सर्वे के लिए अपनी तैयारियां जोर-शोर से प्रारम्भ कर दी हैं. इसके साथ ही यदि इंदौर को सेवन स्टार रेटिंग मिल जाती है तो पांच हजार अंकों के स्वच्छता सर्वे में एक हजार अंक इंदौर को मिल जाएंगे. इसके साथ ही ओपन डेफिकेशन फ्री ओडीफ्री डबल प्लस सर्टिफिकेट मिलने के बाद सर्वे में 250 नंबर इंदौर पहले ही पा चुका है यानि सेवन स्टार रेटिंग के बाद 1250 नंबर पक्के हो जाएंगे.
गौरतलब है कि बाकी नंबर अलग-अलग कार्यों के लिए हैं जिनमें डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, होम कंपोस्टिंग, पब्लिक फीड बैक, वेस्ट सेग्रिगेशन, सिटी ब्यूटीफिकेशन व अन्य कार्यों के लिए दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त इस बार 2019 में लोकसभा चुनाव के कारण स्वच्छता सर्वे जनवरी में होना है व शहरी विकास मंत्रालय प्रयास कर रहा है कि जनवरी अंत में ही सर्वे के परिणाम घोषित कर दिए जाएं. वहीं बता दें कि महीनेभर में देशभर में यह सर्वे पूरा कर परिणाम जारी करना मंत्रालय के लिए भी बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य है. इससे पहले इंदौर ओडी फ्री डबल प्लस का सर्टिफिकेट पाने वाला राष्ट्र का पहला शहर बन चुका है