भारतीय प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में धाक जमाने के बाद चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अब टीवी बाजार में दस्तक देने को तैयार है। हालांकि इसका खुलासा आज नहीं, बल्कि कई महीने ही पहले ही वनप्लस के सीईओ पिट लाउ ने कर दिया था। लेकिन अब कंपनी ने यह बता दिया है कि वो भारत में टीवी लांच कब करेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस का स्मार्ट टीवी भारत में अगले साल मई तक लांच हो सकता है। वैसे तो कंपनी ने लांचिंग तारीख का ऐलान नहीं किया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 1 जून से वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है और उसी दौरान कंपनी टीवी लांच करेगी।
खबर यह भी है कि OnePlus के टीवी की बिक्री भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया से होगी। बता दें कि भारत में वनप्लस और अमेजन की साझेदारी के 4 साल पूरे हो गए हैं। वनप्लस के टीवी की अमेजन पर बिक्री होने की पुष्टि अमेजन इंडिया से सीनियर वाइस प्रसिडेंट अमित अग्रवाल ने दी है। अमेजन के अलावा वनप्लस के टीवी की बिक्री क्रोमा और रिलायंस डिजिटल जैसे ऑफलाइन स्टोर से भी होगी।
अब भारतीय टीवी बाजार में वनप्लस की कड़ी टक्कर शाओमी से होने वाली है, क्योंकि टीवी बाजार में पहले से ही भारत में अपने पांव जमा चुकी है। शाओमी के स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये और अधिकतम कीमत 49,999 रुपये है। शाओमी के टीवी की भारत में काफी चर्चा भी है।
बता दें कि वनप्लस ने हाली ही में भारत में वनप्लस 6टी लांच किया है। OnePlus 6T के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की भारत में कीमत 37,999 रुपये, 8 जीबी + 128 जीबी मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक वेरियंट की कीमत 41,999 रुपये और 8 जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 45,999 रुपये में बेचा जाएगा। इसी फोन के साथ वनप्लस ने एक साथ सबसे ज्यादा फोन की अनबॉक्सिंग करने का गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। वनप्लस 6टी को एक साथ 559 लोगों ने अनबॉक्सिंग किया था।