हॉकी विश्व कप 2018 के ग्रुप मुकाबले में शनिवार को हिंदुस्तान का टक्कर कनाडा के साथ होगा, हिंदुस्तान की नजर इस मैच को जीतकर क्वार्टर फाइनल में स्थानपक्की करने पर रहेगी। ये मुकाबला इंडियन समय अनुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा। वहीं ग्रुप सी का एक अन्य टक्कर बेल्जियम व दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा व ये मैच शाम पांच बजे से प्रारम्भ होगा।
इस समय ग्रुप सी में इंडियन टीम चार अंकों से साथ शीर्ष पर है जबकि दूसरे नंबर पर चार अंक से साथ बेल्जियम है। हिंदुस्तान बेहतर गोल एवरेज की वजह से पहले जगह पर बना हुआ है। हिंदुस्तान का गोल एवरेज प्लस पांच है, वहीं बेल्जियम का प्लस एक है। वहीं एक अंक के साथ कनाडा तीसरे व इतने ही अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका चौथे नंबर पर काबिज है।हिंदुस्तान ने लीग मुकाबले के पहले ही मैच मेें दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से रौंदा था, वहीं दूसरा मैच बेल्जियम के साथ 2-2 से ड्रॉ हो गया था।
इस वक्त इंडियन हॉकी टीम की रैंकिंग पांचवीं है जबकि कनाडा वर्ल्ड की 20वें नंबर की टीम है। इंडियन टीम का फॉर्म इस वक्त शानदार है व उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है, जिसे देखते हुए हिंदुस्तान की जीत की आसार अधिक है, हालांकि इंडियन टीम के खिलाफ रियो ओलंपिक 2016 के पूल मैच में कनाडा की टीम पिछड़ गई थी, लेकिन बाद में वापसी करते हुए मैच को ड्रॉ कराने में पास रहा थी।