महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने शुक्रवार को बोला कि राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) को सशक्त करके ही स्त्रियों के अधिकारों की रक्षा हो सकती है. यदि आयोग को स्त्रियों की शिकायत पर कार्रवाई का अधिकार मिल जाए तो कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के मामले रोकने में बहुत ज्यादा मदद मिलेगी.

कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के मामलों को लेकर अक्तूबर में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में मंत्री समूह (जीओएम) बना था. 10 दिसंबर को इसकी पहली मीटिंग होगी.मीटिंग में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय एनसीडब्ल्यू को एससी/एसटी जैसे अन्य आयोगों की तरह सशक्त बनाने की मांग करेगा.