देश में पिछले कुछ दिनों से धर्म निरपेक्षता व धार्मिक भेदभाव को लेकर बहुत बहसबाजी व बयान बाजी हो रही है। एक तरफ कुछ संगठन व समुदाय राष्ट्र की केंद्र गवर्नमेंट पर अल्पसंख्यकों के प्रति भेदभाव करने का आरोप लगा रहे है तो वही दूसरी ओर कई लोग इन आरोपों को आधारहीन भी बता रहे है। लेकिन राष्ट्र के बीच से उठा यह मुद्दा अब हिंदुस्तान के पड़ोसी राष्ट्र तक पहुंच गया है व पाक के पीएम इमरान खान ने इस मामले में एक ऐसा बयान भी दे दिया है जिस पर टकराव होना तय माना जा सकता है।
दरअसल पाक के पीएम इमरान खान ने हाल ही में एक बयान जारी करते हुए राष्ट्र की केंद्र गवर्नमेंट पर एक गंभीर आरोप लगाया है। पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में हिंदुस्तान को लेकर एक विवादित बयान देते हुए बोला है कि हिंदुस्तान में सत्ताधारी दल (भाजपा) मुस्लिम विरोधी है व साथ ही पाक विरोधी भी है। दरअसल पाकिस्तान पीएम ने हाल ही में एक पाकिस्तानी मीडिया चैनल को एक साक्षात्कार दिया है। इस साक्षात्कार में हिंदुस्तान के साथ रिश्तों में आ रही कड़वाहट का सवाल पूछने पर उन्होंने यह बात कही।
इस दौरान पाकिस्तान पीएम ने यह बात भी कही कि हिंदुस्तान में अगले वर्ष लोकसभा चुनाव आने वाले हैं व उम्मीद है कि इन चुनावों के समाप्त होने के बाद हिंदुस्तान की नयीगवर्नमेंट पाक से बातचीत करने के लिए राजी होगी व तभी कश्मीर समेत अन्य कई मुद्दों को सुलझाया जा सकता है।