सारा अली खान की फिल्म ‘केदारनाथ’ आज जहां सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, वहीं दूसरी तरफ सुशांत की आने वाली फिल्म ‘सोनचिड़िया’ का टीजर भी दर्शकों के सामने आ गया है। निर्देशक अभिषेक चौबे की यह फिलम बीहड़ व डकैत की जिंदगी पर बनी है, जिसमें सुशांत, भूमि पेडणेकर, मनोज वाजपेयी, अरुण शौरी व आशुतोष राणा जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं।
टीजर में इन सभी एक्टर्स के किरदारों की झलक साफ देखने को मिल रही है। इस फिल्म मेंपहली बार एक डकैत के भूमिका में नजर आएंगे। अभी तक सुशांत ने बॉलीवुड में बहुत ज्यादा चॉकलेट बॉय टाइप भूमिका किए हैं। अपने पहले ही सीन में वह गोलियां मारते दिख रहे हैं। वहीं टीजर से साफ है कि फिल्म में आशुतोष राणा का भूमिका नकारात्मक व बहुत ज्यादा दमदार है। आप भी देखें इस फिल्म का टीजर।
कुछ महीनों पहले ही ‘सोन चिड़िया’ की टीम ने अपने पहले शेड्यूल की शूटिंग समाप्त की है। इस फिल्म का निर्देशन ‘उड़ता पंजाब’ को निर्देशित कर चुके डायरेक्ट अभिषेक चौबे कर रहे हैं। यह फिल्म अगले वर्ष फरवरी में रिलीज होगी।