
आपको बता दें गिगी सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं व हर थोड़े दिन में अपने हॉट फोटोज शेयर कर सुर्ख़ियों में आ जाती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने जो फोटो शेयर की हैं उसे देखने के बाद तो हर कोई दंग हो गई। गिगी हर बार की तरह इस बार भी फोटोशूट में कातिलाना पोज़ दें रही हैं। इस ब्लैक एंड वाइट फोटोशूट में गिगी का कातिल फिगर दिख रहा है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने एक व फोटो शेयर की है जिसमे गिगी के हॉट क्लीवेज साफ तौर से दिख रहे हैं। गिगी हर बार ही अपने ऐसे सेक्सी व बोल्ड अंदाज के कारण फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा देती हैं।
अब फैंस उनकी इस तस्वीर को देखकर चर्चा कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें गिगी अक्सर ही अपने अफेयर के कारण भी सुर्ख़ियों में रहती हैं।बता दें गिगी मशहूर सिंगर ज़ायन मालिक को डेट कर रही हैं व ये दोनों कई बार साथ में स्पॉट होते ही रहते हैं।