एक्ट्रेस मौनी रॉय ने लेटेस्ट फोटो आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर कर शानदार कैप्शन दिया है। इस तस्वीर में मौनी रॉय ने रेड नेलपेंट लगा रखा है जो सेक्सी दिख रहा है व नीचे पलके झुकाएं मौनी रॉय का ये दिलकश अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। वैसे मौनी तो अक्सर हॉट नजर आती हैं। उन्होंने दो तस्वीर शेयर की है व दोनों ही तस्वीर में उन्होंने सेक्सी पोज दिए व लिखा है कि ”दिल्ली की शाम”।
आप सभी जानते ही हैं कि मौनी रॉय को करियर में फेम एकता कपूर के सीरियल नागिन से मिला जो खूब पॉपुलर हुए। दर्शकों ने इस सीरियल को खूब पसंद किया व टीआरपी के मामले में सभी चैनलों के सीरियल को पीछे छोड़ दिया था। वहीं नागिन के बाद टीवी शो नागिन 2 में भी मौनी नजर आईं लेकिन उसके बाद नागिन 3 में मौनी नहीं नजर आईं क्योंकि अब वह बॉलीवुड में जा चुकीं हैं।