भारत के विरूद्ध इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में करारी पराजय का सामना करना पड़ा था जिसके बाद बोखलाए इंग्लैंड ने अपनी टीम में बहुत ज्यादा परिवर्तन कर दिए। चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा कर दी गई है। गुरुवार को 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया नयी टीम में हैम्पशायर के बल्लेबाज जेम्स विन्सी को शामिल किया गया है।
इस साल अप्रैल में न्यूजीलैंड के विरूद्ध टेस्ट मैच खेलने वाले 27 वर्षीय विन्सी बहुत ज्यादा अच्छी फार्म में चल रहे है। जेम्स विन्सी ने पिछले हफ्ते नाटिंघमशर के विरूद्ध 74 व 147 रन बनाए थे। जिसके बाद उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 30 अगस्त से साउथहैम्पटन में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि पांच मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड अभी 2-1 से आगे चल रहा है।
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, के। एल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, हनुमा विहारी