अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बोला कि यदि उनके विरूद्ध महाभियोग की कार्रवाई की जाती है तो मार्केट धराशायी हो जायेंगे व अमेरिकी अर्थव्यवस्था ढह जाएगी। ट्रंप ने एक इंटरव्यू में यह बात कही है। उनका यह इंटरव्यू आज प्रसारित हुआ। ट्रंप ने ‘फॉक्स एंड फ्रेंड्स’ प्रोग्राम में कहा, ‘‘मैं आपसे कहना चाहता हूं कि यदि मेरे विरूद्ध महाभियोग चलाया जाता है, तो मार्केट टूट जायेंगे। मुझे लगता है कि हर कोई बहुत गरीब हो जाएगा। आप यह सब नहीं सोच रहे हैं। ’’ राष्ट्रपति के पूर्व अटॉर्नी माइकल कोहेन ने शपथ लेकर बोला है कि ट्रंप ने उन्हें अमेरिकी अभियान वित्तीय कानून का उल्लंघन करते हुये उन्हें बड़ा जुर्म करने को कहा।
उनके इस बयान के बाद ट्रंप की बढ़ती कानूनी चिंताओं को लेकर उनसे सवाल पूछा गया था, इसके जवाब में ही ट्रंप ने बोला कि यदि उनके विरूद्ध अभियोजन चलाया गया तो अर्थव्यवस्था ढह जायेगी। उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने रोजगार सृजन व आर्थिक मोर्चों पर अन्य प्रगति को लेकर घूमघूमकर बयान जारी किया व बोला कि यदि हिलेरी क्लिंटन 2016 का चुनाव जीत जातीं तो अमेरिकियों की स्थिति बहुत ज्यादा बेकार होती।