अंकिता लोखंडे इन दिनों अपनी निजी जिंदगी के चलते खूब सुर्खियां बटोर रही है। सुनने में आ रहा है कि अगले साल ही अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली है।
जहां अंकिता विक्की के साथ क्वालिटी टाइम बिताती हुई दिख जाती है। वहीं वह अपने खास दोस्तों को भी स्पेशल फील कराना नहीं भूलती है। बीती रात ही उन्होंने अपनी खास दोस्तों के साथ खूब मस्ती की।
ऐसे ही एक वीडियो में रश्मि देसाई को यह कहते सुना जा सकता है कि वह एअरपोर्ट से सीधे अंकिता के घर आई हैं. बताते चलें कि इससे पहले अंकिता को मिल रहे हेट कमेंट्स के चलते वह काफी सुर्ख़ियों में थीं. अंकिता ने सोशल मीडिया पर डांस करते हुए के कुछ वीडियोज शेयर किए थे, जिस पर सुशांत के फैन्स ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई थी.
सुशांत के इन फैन्स की बोलती बंद करते हुए अंकिता ने कहा था कि आप लोग तब कहां थे जब मेरा और सुशांत का रिश्ता टूट रहा था ?अंकिता ने हेट कमेंट कर रहे सुशांत के फैन्स को आड़े हाथों लेते हुए लिखा था, ‘मेरे ऊपर उंगली उठा रहे लोगों को सुशांत और मेरे रिश्ते के बारे कुछ भी नहीं नहीं पता.’