भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,286 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों संख्या बढ़कर 11,124,527 हो गई. इनमें से 10,798,921 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
वहीं हिंदुस्तान में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,286 नए केस आने के उपरांत कुल सकारात्मक केसों का आंकड़ा 1,11,24,527 हो चुका है। 91 नई मौतों के उपरांत कुल मौतों का आंकड़ा 1,57,248 हो गया है। देश में सक्रिय केस का कुल आंकड़ा अब 1,68,358 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल तादाद 1,07,98,921 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के अलग-अलग राज्यों में 1,07,98,921 मरीज कोविड-19 के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जिसके उपरांत एक्टिव केस 1,68,358 बचे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक देशभर में 1,48,54,136 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन दी जा चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 91 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 157,248 हो गई.