आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 225.67 अंक की बढ़त के साथ 49,969.99 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68.30 अंक ऊपर 14,744 के स्तर पर खुला।
इसके पहले सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट रही थी. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की रिपोर्ट से सेंसेक्स 1100 अंकों से ज्यादा टूट गया था. फिलहाल बाजार में अच्छी खरीददारी है. रियल्टी और मेटल शेयरों में जोरदार एक्शन है. पीएसयू बैंक शेयरों में भी तेजी है.
ओएनजीसी आज 6 फीसदी मजबूत हुआ है तो एशियन पेंट्स में 2 फीसदी गिरावट है. ग्लोबल संकेतों की एशियायाई बाजारों में खरीददारी है. जबकि अमेरिकी बाजारों से मिक्स्ड संकेत रहे हैं.बेला हदीद ने शेयर की लेटेस्ट तस्वीरें, फ्लोरटच ड्रेस, पैंटसूट में दिए पोज
शेयर मार्केट: लगातार चौथे दिन लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, 434 अंक गिरकर 51000 के नीचे बंद सेंसेक्सशेयर बाजार की कमजोर शुरूआत, 200 अंक नीचे आया सेंसेक्स