देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट और वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 14,199 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। रविवार के मुकाबले आज रिपोर्ट किए गए मरीजों की संख्या में मामूली कमी दर्ज की गई है। कल संक्रमण के 14,264 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ छह लाख से ज्यादा हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ दस लाख 5 हजार 850 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 56 हजार 385 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर एक लाख 50 हजार 55 हो गई है. वहीं, कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ छह लाख 99 हजार 410 है. देश में अबतक कुल एक करोड़ 11 लाख 16 हजार 854 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
ये भारत में सामने आए कुल संक्रमित मामलों का 1.32% है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगतार संक्रमण के मामले सामने आ रहे है.