बॉलीवुड के मशहूर एक्टर टाइगर श्रॉफ अक्सर सोशल मीडिया पर एक से बढ़ कर एक वीडियो शेयर करते हैं. हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने अपनी परफेक्ट बॉडी की एक फोटो शेयर की है जिसे देखकर लोगों की आंखे खुली रह गई. इस फोटो में वो अपने एब्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
टाइगर की इस सोशल मीडिया पोस्ट पर उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ने भी कमेंट किया है. हालांकि, दिशा ने जो लिखा है उसके बाद उनके कमेंट की भी खूब चर्चा हो रही है. टाइगर की गर्लफ्रेंड दिशा भी सलमान खान के साथ फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ में नज़र आएंगी.
दिशा ने टाइगर के लिखे कैप्शन, ‘क्यूट शॉर्ट्स ब्रो.’.के जवाब में कमेंट किया है, ‘यो ब्रो यह सच में क्यूट शॉर्ट्स हैं’, यानी की दिशा ने टाइगर को ब्रो कहकर बुलाया है.सोशल मीडिया पर दोनों की ये क्यूट बातचीत उनके फैन्स का खूब ध्यान खींच रही है.लेकिन जो मशहूर हो रहा है वो है उनका पिंक शॉट्स में नजर आ रहे हैं और उनकी ये फोटो हर जगह तेजी से वायरल हो रही है.