दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस खबर को सुनते ही फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं. फैंस अकसर सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए इंसाफ मांगते रहते हैं. एक बार फिर से सुशांत सुर्खियों में हैं.
दरअसल मुंबई में दादा साहेब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था. इस मौके तमाम लोगों को सम्मानित किया. इस बीच दिवगंत अभिनेता सुशांत को क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर के तौर पर सम्मानित किया गया. एक्टर को ये अवॉर्ड उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा के लिए दिया गया.
दादा साहेब फाल्के यानी DPIFF ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. DPIFF ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर शेयर की, जिस पर ‘क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर.. दिवंगत श्री सुशांत सिंह राजपूत (1986-2020) लिखा है.
गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत अपने मुंबई स्थित घर में मृत अवस्था में मिले थे. सुशांत ने फांसी लगा थी. सुशांत की मौत से बॉलीवुड से लेकर फैंस भी सदमे में आ गए थे. हालांकि अभी एक्टर की मौत की गुत्थी नहीं सुलझी है और जांच जारी है.