भारत-इंग्लैंड के बीच 12-20 मार्च के बीच 5 टेस्ट मैचों टी20 सीरीज खेली जानी है। ये सभी मुकाबले अहमदाबाद में खेले जाने हैं, जिसके चलते बीसीसीआई ने शृंखला के लिए चुने गए खिलाड़ियों को 1 मार्च तक यहां पहुंचने का आदेश दिया है।
ईशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने को तैयार हैं। ये तेज गेंदबाज कपिल देव के बाद देश की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बनने की राह पर है।
अब तक भारत की ओर से सिर्फ 10 खिलाड़ियों ने ही 100 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं। इस मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं, जिन्होंने अपने करियर में कुल 200 टेस्ट मुकाबले खेले।
इशांत ने अपने पहले 79 टेस्ट मैचों में 226 विकेट लिये लेकिन पिछले 20 मैचों में उन्होंने 76 विकेट हासिल किये हैं जिससे लगता है कि दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने टीम की जरूरतों के अनुसार खुद को ढाला है। दहिया ने कहा, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी ने उसका उपयोग रक्षात्मक गेंदबाज के रूप में किया जो एक छोर से अंकुश लगाये रखता था। यह भूमिका निभाने के लिये वह इशांत पर भरोसा करता था।