तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक की पूर्व सुप्रीमो जे जयललिता को भारत रत्न देने की मांग की है। पन्नीरसेल्वम से पहले अन्नाद्रमुक जयललिता को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग कर चुकी है।
द्रविड़ आंदोलन के प्रमुख नेता ई वी रामास्वी पेरियार और सी एन अन्नादुरै को भी देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने की मांग पार्टी कर चुकी है। पन्नीरसेल्वम की ओर से जयललिता को भारत रत्न से सम्मानित करने की बात पार्टी की उस मांग के बाद ही आई है।
पन्नीरसेल्वम ने पत्रकारों से कहा कि जयललिता की सामाजिक न्याय के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका रही इसलिए उन्हे भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए। गौरतलब है कि अन्नाद्रमुक ने अम्मा को भारत रत्न देने की मांग दिसंबर 2016 में उनकी मृत्यु के बाद ही की थी जबकि पेरियार और अन्नादुरै को भारत रत्म देने की मांग द्रविड़ नेताओं की मृत्यु के दशकों बाद की गई।