आंगनबाड़ी केंद्रों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि असम में आंगनबाड़ी में दर्ज 14 लाख बच्चों के नाम पर सुविधाएं तो ली जा रही थीं, लेकिन उन बच्चों का कुछ अता-पता नहीं है। महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने यहां एक पोषण अभियान कार्यशाला को संबोधित करते हुए इसका खुलासा किया।
मंत्री ने कहा कि असम सरकार के सर्वे में पता चला है कि पूरे राज्य में 14 लाख बच्चे फर्जी तौर पर आंगनबाड़ी से जुड़े पाए गए। मेनका ने सभी राज्यों को एक महीने में आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों की गिनती कराने को कहा है।
सर्वे रिपोर्ट से पता चला है कि वहां 14 लाख ऐसे बच्चे हैं, जिनका नाम आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ा हुआ था, जबकि असल में ये बच्चे मौजूद ही नहीं हैं। इसलिए आंगनबाड़ी में बच्चों की सही स्थिति पता लगाने के लिए राज्यों को कहा गया है।