भारत में एक ओर जहां देश की राजधानी दिल्ली में केंद्र की सरकार के तीन कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसक विरोध किया, वहीं, अमेरिका में खालिस्तान के समर्थकों ने भारतीय दूतावास बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान इन्हें पुलिस ने दूतावास के बाहर की रोक दिया.
प्रदर्शनकारी इस दौरान हाथों में खालिस्तान का झंडा लहरा रहे थे। इससे पहले भी दूतावास के बाहर इस तरह के प्रदर्शन हो चुके हैं। पिछले साल दिसंबर में प्रदर्शनकारियों ने दूतावास के बाहर खालिस्तानी झंडे लहराते हुए गांधी जी की प्रतिमा भी खराब कर दी थी।
बता दें कि कृषि कानून को लेकर देश में घमासान मचा हुआ है। इसे लेकर करीब 50 दिन से किसान दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड में जमकर हिंसा भी हुई। उपद्रवियों ने दिल्ली में की जगहों पर हिंसा की और लाल किले पर धार्मिक झंडा भी फहरा दिया।