तूने मुझे बुलाया शेरावालिये… जैसा कालजयी भजन गाने वाले गायक नरेंद्र चंचल अब दुनिया में नहीं रहे। उनका सुबह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। अमृतसर में जन्मे तथा जालंधर को अपनी कर्मभूमि मानने वाले नरेंद्र चंचल के निधन से शहर के धार्मिक स्थलों में भी शोक की लहर है।
गायन से जुड़े नरेंद्र चंचल के कार्यक्रमों के आयोजन करने के लिए जाने जानेवाले संजय मलिक ने एबीपी न्यूज़ से इस खबर की पुष्टि की और कहा कि नरेंद्र चंचल को ऐसी कोई खास बीमारी नहीं थी मगर पिछले कई महीनों से बेहद कमजोरी महसूस कर रहे थे, जिसके चलते उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पातल में दाखिल कराया गया था.
संजय मलिक ने बताया कि उनके सर्वप्रिय विहार स्थित घर में इस वक्त उनके करीबियों के आने का सिलसिला जारी है और सभी मिलकर उनके अंतिम संस्कार का फैसला लेंगे.नरेंद्र चंचल का जन्म 1940 में पंजाब के अमृतसर शहर के नानक मंडी में हुआ था और उनका पालन-पोषण बेहद धार्मिक माहौल में हुआ था.