ब्रिटेन (Britain) में कोरोनावायरस (Coronavirus) से रिकॉर्ड 1,820 लोगों की मौत हो गई. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि इस महीने के शुरू में लगाया गया लॉकडाउन प्रभावी नहीं हो रहा है, क्योंकि महामारी तेजी से फैल रही है. सरकार के डाटा ने दिखाया कि कोरोना के नए मामलों में भी वृद्धि हुई है.
वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 76 हज़ार 461 नए मामले सामने हैं. इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 49 लाख 86 हज़ार 482 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 4,006 लोगों की मौत भी हुई है. बता दें कि अब अमेरिका में कोरोना से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4 लाख 1 हज़ार 526 हो गई है.
वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 64 हज़ार 126 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं, 1382 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 8 लाख 62 हज़ार 353 हो गई है.
दूसरी तरफ, वायरस का यूके वेरिएंट दर्जनों देशों में पाया गया है. इस कारण कई देशों ने अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है. गुरुवार को टाइम्स अखबार ने रिपोर्ट दी कि यूरोपीय सरकारें अपने देशों में प्रवेश करने वाले ब्रिटेन के सभी निवासियों पर प्रतिबंध लगाने जा रही हैं.