शनि ग्रह के गोचर गणना के अनुसार अभी धनु और मकर राशि में शनि साढ़े साती का प्रभाव चल रहा था। कुंभ राशि के लिए साढ़े साती का पहला चरण भी शुरू हो जाएगा।
धनु, मकर और कुंभ राशि पर इस समय शनि की साढ़ेसाती चल रही है. शनि की साढ़ेसाती को ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही कष्टदायी माना गया है. शनि की साढ़ेसाती जिस राशि पर होती है उसे धन हानि, जॉब और व्यापार में नुकासान, तलाक, वाद विवाद, मानहानि, रोग जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. शनि की ढैय्या ढाई वर्ष के लिए आती है. इस अवस्था में शनि देव व्यकित को भटकाव, मानसिक तनाव, वाणी दोष, क्रोध, प्रमोशन से बंचित कर देते हैं. धन हानि और कर्ज संबंधी दिक्कतें भी शनि देव प्रदान करते हैं.