बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री सदानंद सिंह ने राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल के निधन पर दुख एवं गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. पटेल पार्टी के वफादार सिपाही थे। वे लम्बे समय तक संसदीय जीवन में रहकर लोगों की लगातार सेवा करते रहे। वे पार्टी के विभिन्न पदों पर रह कर कांग्रेस हित में कार्य करते रहे।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,’ यह एक दुखद दिन है. अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के एक स्तंभ थे. उन्होंने कांग्रेस में रहकर सांस ली और अपने सबसे कठिन समय में पार्टी के साथ खड़े रहे. वह एक जबरदस्त संपत्ति थी. हम उन्हें याद करेंगे. फैजल, मुमताज और परिवार को मेरा प्यार और संवेदना.’
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अहमद पटेल के निधन पर दुख जताया है. सोनिया गांधी ने कहा है कि उन्होंने एक वफादार सहयोगी, दोस्त खो दिया है. ऐसे साथी को खोया है, जिसने पूरी जिंदगी पार्टी को दी. वहीं सोनिया गांधी फिलहाल स्वास्थ्य कारणों की वजह से गोवा में हैं और ऐसा माना जा रहा है कि सोनिया गांधी अहमद पटेल के अंतिम दर्शन नहीं कर पाएंगी.