अफगानिस्तान के बमियान प्रांत में को सड़क के किनारे छिपाकर रखे गए बम में विस्फोट होने से एक यातायात पुलिस कर्मी समेत 14 लोगों की मौत हो गई और 45 लोग घायल हो गए। यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब सरकारी वार्ताकार और तालिबान के प्रतिनिधि दशकों से चल रही जंग को खत्म करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
बमियान प्रांत के बमियान शहर में दोपहर में हुए विस्फोट में 50 लोग घायल हो गए। 17 लोगों की मौत हुई है। धमाके में कई दुकानें और गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं। बमियान प्रांत के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता मोहम्मद रजा यूसुफी ने बताया कि लगातार दो धमाके हुए।
किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि यह पहला अवसर है जब प्रांत में इस तरह का विस्फोट हुआ है। हर साल बामियान में हजारों पर्यटक आते हैं और यह अत्यंत सुरक्षित माना जाता है।