निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. सोमवार को उन्होंने उन प्रमुख नामों का ऐलान किया, जो सरकार में उनका साथ देंगे. इसमें लंबे समय तक विदेश नीति सलाहकार रहे एंथनी ब्लिंकेन (Anthony Blinken) और जॉन केरी (John Kerry) भी शामिल हैं.
एक दूसरी अहम नियुक्ति में बाइडेन ने जेक सुलिवन को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है. जेक सुलिवन ने अपनी नियुक्ति के बाद पहली प्रतिक्रिया में कहा कि जो बाइडेन ने उन्हें सिखाया है कि सरकार के सर्वोच्च स्तर पर देश की सुरक्षा कैसे की जाती है, उन्होंने कहा कि बतौर NSA वो हर वो काम करेंगे जिससे उनका देश सुरक्षित रहे.
जो बाइडेन अलेजांद्रो मेयरकास को अमेरिका के आतंरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी देने जा रहे हैं. उन्हें होमलैंड सिक्युरिटी का प्रमुख बनाया गया है. बता दें कि अलेजांद्रो मेयरकास का परिवार अमेरिका में बतौर रिफ्यूजी रहा है.