धर्मनगरी वाराणसी की देव दीपावली विश्वविख्यात मानी जाती है. यहां का नजारा मानो ऐसा लगता है, जैसे भगवान खुद आकर यहां पर दीयों को रौशन कर रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा (30 नवंबर) पर देव दीपावली की भव्य तैयारी की जा रही है, जिसमें खुद वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करने आ रहे हैं. लिहाजा देव दीपावली इस बार अयोध्या की तर्ज पर काशी मनाने के लिए पूरी तरीके से तैयार है.
सूत्रों के मुताबिक, चार बजे पीएम वाराणसी पहुंच सकते हैं और नौ बजे वापस रवाना हो सकते हैं. अब तक मिली जानकारी की मानें तो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय यानी बीएचयू से अस्सी घाट पीएम नरेंद्र मोदी जा सकते हैं. वहीं, बजड़े से देव दीपावली देख सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि पीएम सारनाथ के लाइट एंड साउंड शो को देख सकते हैं.
इन सबके बीच सूचना के आधार पर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है.पीएम मोदी काशी में देव दीपालवली के अवसर पर पहुंच कर कई विकास कार्यों का जायजा भी ले सकते हैं. हालांकि पीएम के दौरे को लेकर अभी तक प्रशासन की और से पूख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.