हिन्दुस्तान सोसलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन का 200 प्वॉइंट रोस्टर बहाली आंदोलन में सहभागिता

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल.

जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी और 200 प्वॉइंट रोस्टर बहाली के नारों से गूँजी दिल्ली की सड़कें

नई दिल्ली. सामाजिक न्याय पर कुठाराघाट करने वाली नीति 13 प्वॉइंट रोस्टर प्रणाली के खिलाफ आन्दोलनों और विरोध प्रदर्शनों का दौर लगातार जारी है। इसी नीति को खारिज करने के लिए यू.जी.सी से लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय(MHRD) तक प्रतिरोध मॉर्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

दिल्ली में आयोजित इस विरोध में प्रदर्शन में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ ही हिन्दुस्तान सोसलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन(HSRA) के सदस्यों ने भी सहभाग किया और अपना विरोध दर्ज कराते हुए 200 प्वाइंट रोस्टर को वापस बहाल करने की मांग की।

संगठन के राष्ट्रीय संयोजक कुलदीप यादव के आह्वाहन पर केन्द्रीय कमेटी व दिल्ली राज्य कमेटी ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित करके छात्र,नौजवान,बेरोजगार और शोषितों, वंचितों के आरक्षण के विरोध में आवाज बुलंद की। विरोध मार्च को लेकर लोगों ने गिरफ्तारियां भी दी जिसके बाद उन्हें संसद थाने में ले जाया गया हांलाकि देर शाम उन्हें रिहा भी कर दिया गया।

प्रतिरोध मार्च में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता इन्द्रजीत राय, राष्ट्रीय सचिव सचिव वेदपाल मालवानी, दिल्ली राज्य संयोजक वीरेन्द्र भारती, संयोजक सचिव गया प्रसाद यादव, सुमन यादव, दीपक, समीर, मनोज निषाद समेत विभिन्न सामाजिक न्याय के पक्षधर संगठन व लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button