बसपा लड़ेगी यूपी और उत्तराखंड में अकेले विधानसभा चुनाव : मायावती

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल  : बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को भाजपा व सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सड़कों पर उतरने से नहीं सत्ता परिवर्तन से सविधान बचेगा। बसपा संविधान बचाने और दलितों पिछड़ों के हक़ के लिए लड़ रही है। उन्होंने चंद्रशेखर आज़ाद का नाम लिए बिने कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए दलितों के वोटों को बांटना चाहते हैं।उन्होंने फिर दोहराया कि बसपा यूपी और उत्तराखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी और 2007 से अधिक मजबूती से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि सपा के शासनकाल में ख़राब क़ानून व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है। भाजपा राज में भी क़ानून व्यवस्था का बुरा हाल है। बसपा ही सही से इस पर नियंत्रण कर सकती है।

मायावती ने बसपा प्रदेश कार्यालय पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी और कहा कि आज पूरे देश में बाबा साहब याद किए जा रहे है। कुछ पार्टियां दलितों, पिछड़ों और वांचितों का वोट लेने के लिए दिखावे के लिए बाबा साहब को याद कर रही हैं। बसपा का लक्ष्य बाबा साहब के समता मूलक सोच को ज़िंदा रखना है। बसपा की चार सरकारों में इसी सोच के आधार पर काम किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button