नए सचिवालय में जनवरी से बैठेंगे मुख्यमंत्री

लखनऊ ()। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने निर्देश दिए हैं कि दारूलशफा परिसर में बन रहे नवीन सचिवालय भवन के बी-ब्लॉक को दिसंबर के अंत तक जरूर पूरा कर लिया जाए, जिससे जनवरी में मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव का स्टाफ नए कार्यालय में काम काज कर सके।

मुख्य सचिव शनिवार को शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रोजेक्ट मानिटरिंग ग्रुप बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि लखनऊ कैंसर संस्थान का निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में आगामी पांच अक्टूबर से शुरू कर दिया जाए। जिससे अगले साल अक्टूबर तक ओपीडी संचालित कराने के लिए संस्थान में जरूरी पदों के लिए कामकाज शुरू किया जा सके। उन्होंने नवीन राजकीय मेडिकल कालेज बदायूं का ओपीडी इसी साल अक्टूबर में अवश्य शुरू कराने के लिए सृजित पदों के सापेक्ष तैनाती एवं उपकरण क्रय की कार्यवाही वर्तमान इसी साल अक्टूबर के अन्त तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नवीन राजकीय मेडिकल कालेज बांदा के उपकरणों के क्रय हेतु आगामी 15 दिन में निविदा आदि की संचालित कार्यवाही को पूर्ण कराकर निर्णय ले लिया जाये। मेडिकल कॉलेज बांदा में ओपीडी शुरू हो जाने के फलस्वरूप आगामी सत्र से कोर्स प्रारम्भ कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही सम्पादित करा ली जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button