छात्रों ने कुलपति कार्यालय सहित सभी प्रशासनिक कार्यालयों पर जड़ा ताला

प्रयागराज. विगत 14 दिन से छात्र हितैषी मांगों को लेकर छात्रावास की बहाली के लिए चल रहे सत्याग्रह तथा 4 दिनों से चल रहे आमरण अनशन के क्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक परिणाम प्राप्त ना होने की अवस्था में छात्रों के बीच गहरा रोष है।

छात्रों ने प्रशासनिक भवन पर जड़ा ताला

 

इस दौरान छात्रों के समूह ने इस बात को सुनिश्चित किया कि वह अपना विरोध प्रतीकात्मक रूप से दर्ज कराएंगे जिसके क्रम में छात्रों ने कुलपति, कुलानुशासन एवं अधिष्ठाता विद्यार्थी कल्याण कार्यालय में ताला जड़कर अपना उग्र विरोध दर्ज कराया।

छात्रनेता सत्यम कुशवाहा ने कहा कि छात्रावासों में ताला बंद हो सकता है तो इनके कार्यालयों में क्यों नहीं? शरद शंकर ने कहा कि सत्याग्रह आमरण अनशन के बावजूद भी छात्रों के हित में परिणाम ना आने पर इस उद्देश्य के साथ तालाबंदी कि की वह अपने कार्यालय के भीतर छात्र हित में निर्णय लेने हेतु विवश हों, अधिक कोई उद्देश्य नहीं था।

पूर्व उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने विश्वविद्यालय के इस कृत्य की निंदा की और उन्होंने कहा जिस दौर में छात्रों को घर पर रहकर अध्ययन करना चाहिए, आज उन्हें ऐसे आंदोलनों के लिए बाध्य किया जा रहा है। इस मौके पर अरविंद सरोज, प्रशांत समाजसेवी, गोलू सिंह, सुनील बादशाह, आनंद सांसद, कन्हैया लाल, मसूद अंसारी, अक्षय क्रांतिवीर, ऋषि यादव “प्रवक्ता” आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button